Threat to Family From Minister : व्यवसायी ने अपने परिवार को मंत्री से खतरा बताया, मुख्यमंत्री को पत्र लिखा!
Bhopal : बदनावर के एक व्यवसायी नितिन नांदेचा ने क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से अपने और अपने परिवार को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आवेदन में लिखा कि 9 शिकायतों के बाद भी मेरे आवेदनों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुझे व परिवार के सदस्यों को न्याय नहीं मिलने की स्थिति में मैं अपने परिवार सहित स्थानीय बस स्टैंड या अम्बेडकर चौराहे पर 25 अक्टूबर से धरना दूंगा। ऐसी स्थिति में पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। नान्देचा ने उक्त आवेदन की प्रति मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भी भेजकर सूचित किया है। उल्लेखनीय है कि नांदेचा परिवार पहले धार कलेक्टर कार्यालय में भी धरना दे चुका है।
बदनावर के थाना प्रभारी को लिखे आवेदन में नितिन नांदेचा ने लिखा कि मेरे परिवार के सदस्यों के द्वारा 15 दिसंबर 2022 जो एफआईआर (प्रसूरिस 0917) दर्ज है, उस पर अभी तक कोई गिरफ्तार नही हुई। प्रदेश सरकार के मंत्री राजर्वधनसिंह पिता प्रेमसिंह राठौर दत्तीगांव के दबाव के चलते बदनावर पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इस कारण मेरे परिवार को खतरा बना रहता है। मेरा परिवार आज भी भय से भरा जीवन जी रहा है।
आपसे निवेदन है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही मेरे वाहन 2 पोकलेन, 3 जेसीबी, 2 व्हायब्रेटर, 5 डम्पर व 1 इंडेवर कार जिनके मालिकाना हक के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं, वो प्रशासन की उपस्थित में दिलाई जाए। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने मेरे परिवार से चर्चा कर आश्वासन देते हुए कहा कि 8 दिन में गिरफ्तार कर आपके द्वारा दिए सभी आवेदन पर उचित कार्यवाही कर आपको सारे वाहन व न्याय दिलाया जाएगा। जब तक के लिए मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
यह लिखा गया कि प्रदेश सरकार के मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव एवं उनके समर्थकों द्वारा आतंक की कार्यशैली से परेशानी में हूं। संपूर्ण घटनाक्रम के बारे में मैंने धार एसपी को समय-समय पर मिलकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन, मुझे अभी तक न्याय नहीं मिल पाया। दूसरी और मंत्री के आतंक पर भी कोई विराम नहीं लगा। मुझे व परिवार के सदस्यों को न्याय नहीं मिलने की स्थिति में मैं अपने परिवार सहित बदनावर के बस स्टैंड या अम्बेडकर चौराहे पर 25 अक्टूबर से धरना दूंगा। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
आवेदन के साथ नितिन नांदेचा ने पूर्व में दिए गए आवेदनों की सूची भी लगाई है। इस सूची के मुताबिक पहला आवेदन 30 जनवरी 2023, दूसरा आवेदन 28 फरवरी 2023, तीसरा आवेदन 29 मार्च 2023, चौथा आवेदन 18 अप्रैल 2023, पांचवा आवेदन 30 मई 2023, छठा आवेदन 26 जून 2023, सातवां आवेदन 5 जुलाई 2023, आठवां आवेदन 11 अक्टूबर 2023 एसडीओपी ऑफिस बदनावर और नौंवा आवेदन 17 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना बदनावर में दिया गया है। निवेदक नितिन नांदेचा ने इस आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के साथ ही अध्यक्ष मप्र मानव अधिकारी आयोग, डीजीपी, कलेक्टर धार, पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है।