Threat to Female Lawyer : भाजपा नेता ने महिला वकील को एसिड अटैक की धमकी दी, FIR दर्ज कराई गई, 4 थानों में कई मामले!

देखिए वीडियो : महिला वकील ने धमकी के बारे में क्या बताया!

494

Threat to Female Lawyer : भाजपा नेता ने महिला वकील को एसिड अटैक की धमकी दी, FIR दर्ज कराई गई, 4 थानों में कई मामले!

 

Indore : भाजपा नेता कमाल खान का बेटा माज़ खान एक बार फिर विवादों में आ गया। कुछ दिन पहले पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने के मामले में चर्चा में आए माज़ खान पर अब महिला अधिवक्ता माधुरी जाधव ने एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में आजाद नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया।
माधुरी जाधव का कहना है कि माज़ खान ने उनके साथी अधिवक्ता को फोन कर उनके खिलाफ गंभीर धमकियां दीं। इसमें एसिड फेंकने और हत्या करने की बात भी शामिल है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी खुलेआम घूम रहा है, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले माज़ ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी और उसके पास से 62 ग्राम संदिग्ध पदार्थ भी बरामद हुआ था। बावजूद इसके उसे ज़मानत मिल गई और वह अब भी खुलेआम घूम रहा है। इस नए मामले में पुलिस ने माज़ खान के खिलाफ एसिड अटैक की धमकी, जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाने पर वकीलों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई।

एडवोकेट माधवी को इसलिए धमकाया
तीन साल पहले एक युवती ने राजबाड़ा के एक व्यापारी के भतीजे पर रेप का केस दर्ज कराया था। इस केस में एडवोकेट माधवी जाधव रेप पीड़िता की ओर से पैरवी कर रही थीं। केस कोर्ट में विचाराधीन था, इस बीच रेप पीड़िता ने आरोपी व्यापारी से समझौता कर लिया। इसके बाद रेप पीड़िता के भाई पर एक अन्य युवती ने रेप का केस दर्ज करा दिया। इस केस में भी एडवोकेट माधवी जाधव ने रेप पीड़िता की पैरवी की। एडवोकेट जाधव ने आरोप लगाया कि इन दोनों केस के पीछे माज खान का ही हाथ था। उसे डर था कि दोनों केस में समझौता न हो जाए। इसलिए वह मेरी जगह दूसरी वकील चाह रहा था।

सहयोगी वकील को धमकी
माधवी ने बताया कि माज खान ने 22 जुलाई को फोन लगाकर इस संबंध में मुझसे एनओसी चाही थी। 3 अगस्त को उनके सहयोगी वकील सुदर्शन शर्मा को कॉल किया और दोनों मामलों में एनओसी मांगी। जब फीस की बात की गई, तो माज खान ने अपशब्द कहे और हत्या की धमकी दी। उसने कहा कि तुम्हारा और साथ में काम करने वाले सभी वकीलों का डेटा मेरे पास है। माधवी को कह देना कि कभी भी उस पर एसिड फिकवा सकता हूं या जान से मरवा सकता हूं।

पुराने मामलों में भी धमकाया
महिला वकील ने यह भी बताया कि माज खान पहले भी नगर निगम अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को धमका चुका है। ऐसे में उन्हें अपनी जान का गंभीर खतरा है।

माज खान ने करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी। कार की चपेट में क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक दीपक थापा आकर घायल हो गए थे। उन्होंने तुकोगंज थाने में माज के खिलाफ जान से मारने का केस दर्ज कराया था। 26 जुलाई को थापा आरक्षक कैलाश कुमार भंवर के साथ ड्यूटी पर थे। उन्हें मुखबिर ने बताया था कि माज खान संदिग्ध पदार्थ लेकर कार से जा रहा है। इस कार को रोकने की कोशिश की, तो माज ने ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें उनकी बाइक गाड़ी के नीचे आ गई।

माज 2008 से अपराधों में लिप्त चार थानों में मामले
शांति नगर में रहने वाला माज खान 2008 से अपराधों में लिप्त है। उस पर मल्हारगंज, सर्राफा, एमजी रोड, तुकोगंज और छत्रीपुरा थानों में मारपीट करने, अवैध हथियार रखने, जान से मारने की धमकी देने और हत्या के प्रयास जैसे केस दर्ज हैं। इस संबंध में एसीपी विनोद मीणा ने मल्हारगंज थाना टीआई को नोटिस जारी किया था।