उधार दिए गए रुपए मांगने पर उतारा मौत के धाट

2 हत्यारे पकड़ाए एक हत्यारा फरार , 24 धंटो में पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

1099

उधार दिए गए रुपए मांगने पर उतारा मौत के धाट

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना के राजीव नगर में प्रापर्टी ब्रोकर राजेश वासन के घर में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा कर दिया।मृतक वासन द्वारा एक फोर व्हीलर के दस्तावेज रखकर 4-5 लाख उधार दिए थे जिसका तकाजा करना उसकी मौत का कारण बन गया।

मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी विजय उर्फ बृजेश पिता बाबूलाल सोलंकी ने मृतक राजेश वासन से 4 पहिया वाहन को गिरवी रखने की लिखापढ़ी कर 4-5 लाख उधार लिए थे।वाहन की लिखापढ़ी के दस्तावेज मृतक के पास थे,और मृतक वासन द्वारा दिए गए रुपए वापस मांगे जाने पर आरोपी ने अपने साथीयों के साथ मिलकर राजेश के घर में पंहुच कर उसकी हत्या कर दी।

बता दें कि राजेश वासन अलग रहता था और उसके परिवार के सदस्यों से सुबह शाम मिलने जाता था,वह दो दिन से मिलने घर नही आया तो घर वालों ने राजेश वासन को मोबाईल लगाया तो स्वीच आफ आने पर राजीव नगर कालोनी में उसके घर पंहुच कर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हैं और राजेश वासन नग्न और मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है,उसके पैर बंधे थे तथा दोनों हाथ टेप से बंधे हुए थे ओर मुंह ओर आंखो पर भी सेलो टेप चिपका हुआ था।तथा उसके शरीर के नीचे खुन पडा था।

उसी समय पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट,डॉग स्क्वाड ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।पुलिस की पड़ताल में हत्या एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा करना सामने आने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिए और 4 पुलिस टीमों का गठन किया।हत्या के मामले में थाना औधोगिक क्षेत्र पर धारा 302 में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया।

पकड़ाए आरोपी
जगन्नाथ डाबीया पिता भूरा लाल, उम्र 38 साल,निवासी मोतीनगर, रतलाम,कमल राठौर पिता शांति लाल राठौर,उम्र 25 साल, निवासी धीरज शाह नगर,हिम्मत नगर रतलाम
फरार आरोपी
विजय उर्फ बृजेश पिता बाबूलाल सोलंकी उम्र 26 साल निवासी न्यू अलकापुरी रतलाम

जप्त समग्री :-
घटना में प्रयोग किया गया हथियार -1,LCD TV-2,गैस सिलिंडर 1,आर्टिफीसल आभूषण के बॉक्स-5 साथ ही पुलिस ने आरोपियों द्वारा मृतक के घर से टीवी,नकली आभूषण,गैस सिलेंडर ले जाना पाए जाने पर से प्रकरण में धारा 397,460,34 भादवि.का इजाफा किया।

सराहनीय भूमिका
इस सनसनीखेज हत्या के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी में नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान,थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र अय्यूब खान,अनुराग यादव(थाना प्रभारी माणकचौक), उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया (चौकी प्रभारी हाट रोड),उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी (चौकी प्रभारी सालाखेड़ी),उप निरीक्षक सुरेश गोयल,सहायक उप निरीक्षक हीरालाल परमार,प्रधान आरक्षक हेमेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक नारायण सिंह जादौन, आरक्षक संदीप भदोरिया, आरक्षक दुर्गेश जाट,आरक्षक हिम्मत सिंह,आरक्षक लखन सिंह,आरक्षक दीपक सिंह, आरक्षक शोभाराम शर्मा, आरक्षक वीरेंद्र बारोठ,आरक्षक पंकज बारिया,आरक्षक राकेश निनामा,आरक्षक सुर्य प्रसाद, आरक्षक संजय,आरक्षक कारू लाल,आरक्षक मोहनलाल पाटीदार,आरक्षक विनोद, आरक्षक नब्बू डामोर,आरक्षक राजेश प्रजापत,आरक्षक रोशन एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन व आरक्षक विपुल भावसार,आरक्षक राहुल पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।