Threatened Woman : टीचर से 7 साल से दुष्कर्म कर रहे कारोबारी ने धमकाया, कहा कि पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा!

1584

Threatened Woman : टीचर से 7 साल से दुष्कर्म कर रहे कारोबारी ने धमकाया, कहा कि पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा!

सगाई हुई तो घर आकर हंगामा किया, चैन पहनाकर कहा कि अब तू मेरी हो गई!

Indore : हार्डवेयर कारोबारी जिब्राइल ने एक महिला को धमकी दी, कि अगर मेरे साथ नहीं चली तो जैसे पहलगाम के लोगों को मारा, मैं वैसे ही तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। दुष्कर्म के आरोपी ने इस तरह की धमकी दी। वह हमेशा पीड़िता को धर्मांतरण के लिए धमकाता था।
लसूड़िया थाने में 27 साल की टीचर से रेप, धर्म परिवर्तन और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि वर्ष 2017 में राजगढ़ में आरोपी से मेरी जान-पहचान हुई थी। पिता की तबीयत खराब रहती थी, तो आरोपी ने कहा कि किसी तरह की मदद हो तो बताएं, वह उसकी बहन के जैसी है।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह घर आने-जाने लगा। साल 2018 में वह पीएफ के लिए बैंक गई, तब आरोपी उसे मिला और घर छोड़ने की बात कही। इसके बाद वह राजगढ़ में ही निजी होटल लेकर गया, जहां रेप किया। वहीं, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। बाद में डरा-धमकाकर कई बार रेप किया। यहां उसने वीडियो भी बनाए। आरोपी ने कई बार धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया। यह कहकर भी धमकाया कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। उसे अलग से अपने साथ रखेगा।
साल 2020 में पिता की मौत के बाद पीड़िता की मां और दो भाई इंदौर आकर रहने लगे। पीड़िता वहीं बच्चों को पढ़ाने लगी, लेकिन इसके बाद भी जिब्राइल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। पीड़िता ने बताया कि वह मार्च-2025 में इंदौर आई तो 18 अप्रैल को जिब्राइल भी आ गया और घर में घुसने की धमकी देते हुए हाथापाई की। आरोपी ने कहा कि मेरे साथ चल नहीं तो फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। उसने परिवार के लोगों की हत्या की धमकी भी दी।

होटल में लेकर आया था
वह बॉम्बे हॉस्पिटल के पास होटल लेकर गया, वहां जबरदस्ती की। उसने कहा कि अगर उसकी बातें नहीं मानी तो फोटो और वीडियो वायरल करने के साथ ही परिवार की हत्या कर देगा। परेशान होकर पीड़िता ने 29 अप्रैल को पूरी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज कराया।
आरोपी की हार्डवेयर की शॉप है। वह शादीशुदा है, उसके चार बच्चे हैं। पीड़िता ने बताया कि 9 अप्रैल को मेरी सगाई हो गई। यह बात उसे पता चली तो वह फिर मेरे पास आया और धमकी देने लगा। कहा कि सगाई नहीं तोड़ी तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। 18 अप्रैल को वह मेरे घर आया और हंगामा किया। मुझे एक चेन पहनाकर कहा कि तू मेरी है। यहां से वह मुझे एमजी रोड स्थित शोरूम पर ले गया। उसने कहा कि तुझे यहां से सोने के जो गहने चाहिए वो ले ले, पर सगाई तोड़ दे।