Threatened Woman : पैसों को लेकर महिला को घर में घुसकर धमकाया

ब्याज पर दिए 17 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद

605
Threatened Woman : पैसों को लेकर महिला को घर में घुसकर धमकाया

Indore : लसूड़िया थाना क्षेत्र में ब्याज पर पैसा देने वाली एक इंटीरियर डिजाइनर महिला की इंजीनियर और उसके दोस्त ने पिटाई कर दी। पुलिस ने इंजीनियर पर मारपीट करने और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस को महिला ने सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे। लेकिन, उसमें सिर्फ इंजीनियर अपने दोस्त के साथ धमकाते हुए नजर आ रहा है।

पुलिस के मुताबिक करुणा उत्तम शर्मा निवासी श्याम दर्शन कंचन विहार स्कीम-114 की शिकायत पर आदित्य अग्रवाल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। करुणा इंटीरियर डिजाइनर है और बड़े होटल, रेस्त्रां और ऑफिस में उनकी साइट है। आरोप है कि रात के समय आदित्य उसके पिता कृष्णा अग्रवाल, मां राधिका और दोस्त कृष्णा के साथ आया और रुपयों को लेकर विवाद किया। आरोपी जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। करुणा के मुताबिक आरोपी करीब चार घंटे घर में ही रहे। उन्होंने करुणा के पति उत्तम को भी जान से खत्म करने की धमकी दी। रविवार को करुणा थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।