Threatening Caught : अंबानी फैमिली को धमकी देने वाले को बिहार से पकड़ा!

कौन है अंबानी फैमली को धमकाने वाला!

1417

Mumbai : उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले राकेश कुमार मिश्र को पुलिस ने बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तार कर लिया। उसने जिस मोबाइल से धमकी दी थी, उसे भी जब्त कर लिया गया।

मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार को एक अज्ञात फोन नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। फोन करने वाले ने इस अस्पताल को बम से उड़ाने के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश तथा अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में मुंबई में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी, जिसके बाद इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार को मुंबई पुलिस ने दरभंगा के मनगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में दबिश दी। पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ब्रह्मपुरा गांव निवासी राकेश कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। SSP अवकाश कुमार ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस राकेश कुमार मिश्र को अपने साथ मुंबई ले गई है। अभी यह पता नहीं चल सका कि धमकी देने का कारण क्या था!