Threatening to Blow up School : दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी!

अलकायदा के नाम से मिले ईमेल में तीन घंटे का समय दिया!

1086

Threatening to Blow up School : दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी!

Indore : अहमदाबाद रोड के जवाहर टेकरी स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अलकायदा के नाम से 14 अप्रैल को मिले ईमेल में धमकी दी गई थी, कि हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाया है, जो बम तीन घंटे में फट जाएगा।

यह ईमेल मिलने के बाद स्कूल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। इमेल में लिखा है कि हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाए हैं। इसे अलकायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया था। तीन घंटे में विस्फोट करने के लिए तैयार हैं। हम विभिन्न इमारतों और असुरक्षित कैमरों के जरिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यदि कोई इन बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास करता है तो ये बम अपने आप ही फट जाएंगे।

पुलिस के अनुसार जवाहर टेकरी स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी मिली थी। हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दौरान ऑफिस के मेल पर एक ईमेल आया था। जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।