

Three Accused of Murder Caught : हत्या के फरार 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दर्जनों अपराध दर्ज हैं तीनों युवकों पर!
Ratlam : शहर की डाट की पुलिया के शिखा बार के सामने 27 मार्च 2025 को अज्ञात आरोपियों द्वारा चाकु से हमला कर एक युवक रईस पिता मुजीद खान निवासी शिव नगर की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे श। मृतक रईस के पिता मुजीद खान की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र, थाना स्टेशन रोड, थाना डीडी नगर, थाना माणकचौक रतलाम, सायबर सेल, सीसीटीवी, डीएसबी की अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास करते हुए घटना के तुरंत बाद ही 3 नाबालिगों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद से ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
बीते कल यानी 30 मार्च 2025 रविवार को मामले के फरार आरोपी देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू (18) पिता राधेश्याम परिहार निवासी प्रताप नगर और भीम सिंह उर्फ नाना (30) वर्ष पिता मांगूसिह सोलंकी निवासी शिवनगर तथा 31 मार्च 2025 को आरोपी तुषार पिता सुनील राठौड़ (20) निवासी प्रताप नगर को न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए थे। पुलिस ने इससे पहले हत्या के आरोपी अल्पेश 18 पिता शाबीर मेव निवासी राजीव नगर डीजल शेड,
इसके अलावा 3 विधीविरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
रविवार को पकड़ाए आरोपियों पर अपराध दर्ज हैं जिसमें देवांक उर्फ गोलू परिहार के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड पर 7 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है, आरोपी तुषार राठौर के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड पर 6 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली-गलौच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र पर 1 अपराध (हत्या का प्रयास) इस तरह कुल 7 अपराध पंजीबद्द हैं, नाना उर्फ भीम सिंह (30) पिता मांगुसिंह ठाकुर निवासी शिव नगर के विरुद्ध कुल 17 प्रकरण (आर्म्स एक्ट आबकारी एक्ट, मारपीट, जुआं एक्ट) पंजीबद्ध हैं।
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मुनेद्र गौतम, उप-निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, एचबी दीक्षित, धीरज गावडे, रितेश पाटीदार, कपिल, पवन मेहता, चालक महेन्द्र सिंह, राणाप्रताप सिंह, बलवीर सिंह तथा ओम पारगी की भूमिका रहीं, इसके साथ ही सउनि दशरथ माली, सउनि प्रदीप शर्मा, अभिषेक पाठक की विशेष भूमिका रहीं!