
चोरी की मोटरसाइकिल और विद्युत मोटरों सहित अन्य सामग्री बरामद तीन गिरफ्तार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । पुलिस, चौकी कचनारा थाना दलौदा जिला मन्दसौर की कार्यवाही में कृषि उपकरण, विधुत् मोटरपन्डुब्बी एवं मोटर सायकल चोर गिरोह का फर्दाफाश कर गिरोह के मुख्य आरोपी सहीत अन्य दो साथी आरोपी गुरुवार रात गिरफ्तार किए ।
पुलिस ने बताया कि चौकी क्षेत्र के किसानो के कुए से चोरी गई कुल 08 विद्युत् मोटर पन्डुब्बी व कटे हुए फार्टस, 07 पाईप व बिना नम्बर की चोरी की 03 मोटर सायकल व एक घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद, कुल मश्रुका किमती लगभग 2,14,500 का बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ।





