संगम ग्रुप ग्वालियर द्वारा खलघाट में कल से तीन दिवसीय कला शिविर आयोजित

1268

भोपाल: मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के खलघाट में नर्मदा नदी के तट पर संगम ग्रुप ग्वालियर द्वारा 28 मार्च से तीन दिवसीय कला शिविर का आयोजन किया गया है।

कला शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने कलाकार शामिल होकर 3 दिन तक कला सृजन करेंगे।

इस शिविर में इंदौर से वंदिता श्रीवास्तव, भोपाल से प्रवीण खरे, ग्वालियर से नीना खरे, अनुराग जडिया, तृप्ति गुप्ता, मनीष चंदेरिया और गौरव कुलश्रेष्ठ,डबरा से उमेंद्र वर्मा शामिल हो रहे हैं।