

खाटू बाबा श्याम मंदिर पर तीन दिनी धार्मिक आयोजन आज से, हजारों की संख्या में श्रद्धालु लेंगे धर्मलाभ!
Ratlam : शहर से 12 किमी दूर ग्राम बांगरोद स्थित श्री बर्बरीक श्याम मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फाल्गुनी एकादशी पर तीन दिनी धार्मिक आयोजन शनिवार से शुरू होगा। इसमें गरबा रास, बाबा की पालकी, अलौकिक श्रृंगार के साथ 56 भोग महाप्रसादी और भजन संध्या होगी।
समिति अध्यक्ष राजेश माली व सचिव समरथ पाटीदार ने बताया कि श्री बर्बरीक श्याम मंदिर बांगरोद पर फाल्गुन महोत्सव के पहले दिन शनिवार 8 मार्च को यात्री 8 बजे बालिकाओं द्वारा रंगारंग गरबा खेला जाएगा, दूसरे दिन रविवार 9 मार्च को प्रातः 5 बजे से दर्शन प्रारंभ होंगे जो रात्रि आरती तक चलते रहेंगे! रात्रि 8 बजे बाबा श्याम की पालकी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी उसके पश्चात आरती की जाएगी। सोमवार 10 मार्च एकादशी के दिन बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया जाएगा प्रातः 5 बजे ज्योत के साथ दर्शन प्रारंभ होंगे। 6 बजे प्रातः आरती, 10 बजे 56 भोग, 11 बजे से महाप्रसादी का वितरण प्रारंभ होगा। रात्रि 8 बजे भजनों की प्रस्तुति के बाद रात्रि 10 बजे महाआरती होगी।
एकादशी के भक्तों द्वारा रंग गुलाल के साथ फाग उत्सव मनाया जाएगा, बर्बरीक श्याम मंदिर पर इस आयोजन में आसपास के कई क्षेत्रों से लाखों की संख्या में भक्ति के आने का अनुमान हैं। इसे देखते हुए मंदिर समिति व ग्राम पंचायत की बैठक एसडीम ग्रामीण विवेक सोनकर के साथ हुई जिसमें आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर योजना बनाई गई। प्रशासन की और से डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड चलित शौचालय की व्यवस्था भी की गई!