![Screenshot_20250129-204451-236](https://mediawala.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250129-204451-236.png)
त्रिदिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का 30 जनवरी को शुभारंभ
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के ऐतिहासिक और साहित्यिक केंद्र छोटी काशी के नाम प्रसिद्ध सीतामऊ में तीन दिवसीय “सीतामऊ साहित्य महोत्सव ” का शुभारंभ 30 जनवरी प्रातः नटनागर शोध संस्थान पैलेस गार्डन में होने जा रहा है। त्रिदिवसीय साहित्य महोत्सव 1 फरवरी तक चलेगा।
अपनी साहित्यिक विरासत को लेकर प्रसिद्ध छोटी काशी नगरी सीतामऊ अपनी वैभवशाली संस्कृति का गान करेगी। साहित्य, कला एवं दर्शन क्षेत्र से जुड़ी देश की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में मुख्य आयोजन किया जारहा है । जिसमें विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत देश की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।
सीतामऊ साहित्य महोत्सव आयोजन को यादगार बनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग दिन कई विधाओं से जुड़े रुचिकर कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
सीतामऊ साहित्य महोत्सव के शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत द्वारा जल संरक्षण के विषय पर व्याख्यान देंगे ओर शोध साधना (लेखक – डॉ. विक्रम सिंह भाटी) पत्रिका का विमोचन करेंगे।
दोपहर 12:00 बजे से वक्ता पद्मश्री श्री अशोक चक्रधर इतिहास और साहित्य के विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 12:45 बजे से राजस्थान के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री ओंकार सिंह लखावत भारतीय ज्ञान परम्परा के विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 1:10 बजे से स्कूल के छात्रों द्वारा शिक्षा का महत्व पर नाटक प्रदर्शन किया जायेगा। दोपहर 2:30 बजे से डॉ. उदय कुलकर्णी द्वारा मराठों के इतिहास के विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 3:00 बजे से अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर के संस्थापक प्रो. आरसी ठाकुर द्वारा मुद्राशास्त्र और सिक्कों की यात्रा का प्रदर्शन के विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 3:30 बजे से पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त श्री टीसीए राघवन आईएफएस (सेवानिवृत्त) द्वारा ‘इतिहास पुरुष’ पुस्तक पर चर्चा करेंगे। सायं 4:00 बजे से क्विनोआ और अफ़ीम के खेतों का दौरा, सेवा कुंज, लदुना पैलेस का दौरा, सीतामऊ गढ़ में हेरिटेज वॉक एवं सायं 6:45 बजे से अली ब्रदर्स द्वारा संगीतमय (ग़ज़ल/लोक) प्रस्तुती दी जायेगी।
इस साहित्यिक आयोजन के प्रति जिले में उत्साह देखा जारहा है ।प्रशासन , साहित्यिक संस्थाओं , स्वयं सेवी संगठन , साहित्य इतिहास पर्यावरण विषयों से जुड़े प्रबुद्धजनों की अच्छी उपस्थिति होने का अनुमान है वहीं विद्यार्थियों का पंजीयन भी हुआ है जो इस महोत्सव में सहभागी होंगे ।
जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का आधिकारिक प्रोग्राम बुधवार शाम जारी हुआ है । उसके अनुसार मंत्री प्रातः 10. 15 बजे सीतामऊ साहित्य महोत्सव शुभारंभ सत्र में शामिल होकर वापस पेटलावद के लिए प्रस्थान करेंगी । इधर केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का अधिकृत कार्यक्रम समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुआ है । राष्ट्रीय स्तर के इतिहासकार डॉ उदय कुलकर्णी बुधवार सुबह ही सीतामऊ पहुंचे हैं ।