
JHABUA में त्रि-दिवसीय ब्रह्मज्ञान आत्म-कल्याण शिविर: प.पू. राजन स्वामीजी करेंगे मार्गदर्शन
JHABUA: मध्य प्रदेश के पश्चिम सीमांत जनजातीय बहुल झाबुआ जिला मुख्यालय पर 30 जनवरी 2026 से 2 फरवरी 2026 तक अम्बर पैलेस रिसोर्ट, बाडकुवा रोड झाबुआ में त्रि-दिवसीय ब्रह्मज्ञान आत्म-कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आत्मिक कल्याण और ब्रह्मज्ञान के विषय पर शिक्षण, ध्यान, प्रश्न-उत्तर सत्र और धर्म-शास्त्र के अनुरूप प्रवचन के लिए समर्पित है।
इस शिविर के मुख्य प्रवक्ता प.पू. श्री राजन स्वामीजी हैं, जो श्री प्राणनाथ ज्ञानपीठ, सरसावा (उत्तर प्रदेश) के प्रतिनिधि एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित वक्ता हैं। उनके साथ शिविर में डॉ. प्रवीण बत्रा (M.B.B.S., MD, FRCR England, EDIR Europe, DCSCCT USA, DCBCMR USA, DICR) भी गहन ज्ञानविज्ञान और आयुर्वेदिक/चिकित्सा दृष्टिकोण से आत्म-कल्याण की चर्चा करेंगे। अध्यक्षता श्री निजानन्द सेवा समिति, झाबुआ द्वारा की जा रही है।
आयोजन से जुड़ी श्रीमती लीला हटीला के अनुसार शिविर का उद्देश्य मानव जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य, आत्म-साक्षात्कार, और ब्रह्म की परिपूर्णता को प्रत्यक्ष अनुभव के रूप में समझना है।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु स्वयं उपस्थित होकर प्रश्न पूछ सकते हैं, ध्यान सत्र में भाग ले सकते हैं, और आत्मिक दृष्टि से जीवन के गूढ़ प्रश्नों पर संवाद का लाभ उठा सकते हैं। इस शिविर में भाग लेने वाले लोगों को आध्यात्मिक शिक्षण, मानसिक संतुलन, और जीवन-दृष्टि के विकास की जानकारी दी जाएगी।
आयोजकों ने बताया है कि शिविर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा, जिसमें ध्यान, प्रवचन, ब्रह्मज्ञान चर्चा और आत्म-विश्लेषण सत्र शामिल हैं।





