Three died in the well : कुएं में गिरी बेटी को बचाने में मां सहित तीन की मौत

1168
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

Jhabua : झाबुआ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर झकनावदा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पिपलीपाड़ा में एक कुएं में गिरने से 2 लड़कियों सहित एक महिला की मौत हो गई। झकनावदा पुलिस चौकी प्रभारी मुन्नालाल लश्करी ने बताया कि ग्राम पिपलीपाड़ा के कुएं में डूबने से रीना पति विष्णु बंजारा (24 साल), अंजलि पिता विष्णु (5 साल) निवासी पिपलीपाड़ा और अमृता पिता पप्पू बंजारा (10 साल) निवासी नाहरखेड़ा की कुएं में डूबने से मौत हो गई।

लश्करी ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। यह तीनों कुए पर कपड़े धोने गए थे। खेलते-खेलते अंजलि कुएं में गिर गई। इसे बचाने के लिए उसकी मां रीना कुएं में कूद गई। इन दोनों को डूबते देख इनकी भांजी अमृता भी इनको बचाने के लिए कुएं में कूद गई। लेकिन, तीनों में से कोई भी जीवित नहीं बचा। अमृता मृतक की भांजी है और होली पर परिवार सहित इनके घर आए थे। घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।