एक ही दिन भारत के तीन प्रख्यात सिंधी लेखकों का निधन

1415

एक ही दिन भारत के तीन प्रख्यात सिंधी लेखकों का निधन

भोपाल: एक ही दिन भारत के तीन प्रख्यात सिंधी लेखकों का निधन
हो गया है । ये लेखक हैं
श्री सुंदर अगनानी दिल्ली ,
श्री लक्ष्मण दुबे मुंबई और
श्री टेकचंद मस्त उल्हासनगर।

अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा के तीनों अध्यक्ष और अन्य पदों पर कार्य करने वाले पदाधिकारी थे। भोपाल की साहित्यिक संस्थाओं ने लेखकों के निधन पर दुख व्यक्त किया है।सिंधी अकादमी के निदेशक राजेश वाधवानी,साहित्य सभा के युवा शाखा अध्यक्ष अशोक मनवानी,ज्ञानचंद लालवानी,साबू रीझवानी,कविता इसरानी ने दिवंगत लेखकों को श्रद्धांजलि दी है।