MP BJP में तीन गुट: शिवराज, महाराज और नाराज़ – अजय विश्नोई की स्वीकारोक्ति

545
MP News : एक बार फिर मुखर हुए पूर्व मंत्री - MLA विश्नोई

Indore: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री- विधायक अजय विश्नोई ने कहा है कि अगर मध्य प्रदेश सरकार गांव-गांव में बिकने वाली शराब की बिक्री को नियंत्रित करें तो उससे ज्यादा वोट मिलेंगे, बजाय बुलडोजर चलाने के।
विश्नोई ने यह बात स्वीकार की कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के तीन गुट हैं – एक शिवराज गुट, दूसरा महाराज गुट और तीसरा नाराज़ गुट।

विश्नोई ने कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह से गांव गांव में शराब की दुकानें खुल गई हैं, लोगों को शराब उपलब्ध हो रही है, उससे शराब की खपत बढ़ी है। इससे समाज में दुराग्रह पैदा हुआ है और महिलाओं का जीना मुश्किल हुआ है । उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं शराबबंदी के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि जिन राज्यों में शराबबंदी हुई वहां के नतीजे अच्छे नहीं रहे। लेकिन यह बात सही है कि हमें शराब की बिक्री को नियंत्रित करना चाहिए।

विश्नोई ने बातें ‘इंदौर डायलॉग’ कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी से इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बुलडोजर उत्तर प्रदेश के पहले से चल रहे हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है, लेकिन जहां बुलडोजर का काम हो, वहीं उसका उपयोग करने का फायदा हो सकता है।

सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के बारे में चर्चा करते हुए अजय विश्नोई ने कहा कि जब वे मंत्री थे, तब मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर लेते थे। अब यह इतना आसान नहीं है इसलिए जनहित और पार्टी हित के मुद्दे मैं सोशल मीडिया के माध्यम से उठाता रहता हूँ।

इस पूरी बातचीत को देखने के लिए यूट्यूब के इस लिंक पर क्लिक करें :