Three Fugitive Suspects Arrested by Police : युवक की हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहें 3 हत्यारों को पुलिस ने दबोचा!

789

Three Fugitive Suspects Arrested by Police : युवक की हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहें 3 हत्यारों को पुलिस ने दबोचा!

 

Ratlam : जिले के ग्राम बाजना में बेटी से प्यार करने वाले युवक को बाप ने 22 अप्रैल 2025 को अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया था। मामले में मृतक के पुत्र धारजी डामोर की रिपोर्ट पर जिले की बाजना पुलिस ने अपराध क्रमांक 212/2025 धारा 103(1), 190, 191(2), 191(3), बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था। बता दें कि बाजना के ग्राम उमरिया निवासी तेरसिंग (40) की लड़की से मृतक प्रेमी धारजी डामोर पिता भावजी डामोर निवासी ग्राम कालिया कुण्डली थाना बाजना प्यार करता था जिससे खींझकर आरोपियों द्वारा प्लान बनाया और धारदार हथियारों से उसकी मारकर हत्या कर दी थी मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। जिसमें से मुख्य आरोपी लालु मईड़ा, बंटु मईड़ा एवं नरसिंह मईड़ा हत्या के दिन से ही फरार चल रहें थे।

 

मामले में एसपी अमित कुमार ने पुलिस को फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन एवं श्रीमती नीलम बघेल सैलाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहें थे। पुलिस द्वारा शनिवार 13 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम संगेसरा में दबिश देकर 5 माह से फरार चल रहें 3 आरोपियों लालु (37) पिता खातु मईड़ा निवासी उमरिया, बंटु (20) पिता गलिया मईड़ा निवासी उमरिया, नरसिंह (20) पिता लाल मईड़ा निवासी उमरिया को गिरफ्तार किया। इससे पहले हत्या के आरोपी तेरसिंह (40) पिता खातु उर्फ खातीया निवासी उमरिया, गलिया (45) पिता खातू मईडा निवासी उमरिया, विरसिंह (50( उर्फ विरीया पिता खातू मईडा उमरीया, बालंचद (20) पिता छगन मेईडा निवासी उमरिया, भावना (21) पिता तेरसिंह मईडा निवासी उमरिया, संगीता (40) पति तेरसिंह मईडा निवासी उमरिया, राकेश (18 वर्ष 22 दिन( पिता लक्ष्मण मईडा,

एक विधि विरूद्ध बालक को गिरफ्तार किया जा चुका था।

आरोपियों को पकड़ने में श्रीमती नीलम बघेल सैलाना, निरीक्षक रणजीत सिंह मकवाना, बाजना थाना प्रभारी रामसिंह खपेड, सउनि योगेश निनामा, नरवर मईड़ा, प्रेम निनामा, मोहित भुरिया, जीवनलाल, शंकरराव, किशन मचार, दरबार जमरा, सन्नी मईड़ा (थाना बाजना) एवं तुषार सिसोदिया (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रहीं!