

Three killed in Road Accident : मक्का से भरा ट्राला पलटा, 3 की मौत 1 गंभीर घायल!
Ratlam : रतलाम से मक्का भरकर गुजरात जा रहा ट्राला सैलाना के पास ग्राम सरवन के केदारेश्वर घाट से उतरते समय पलट गया। ट्राला पलटने से पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मक्का सड़क पर बिखर गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं क्लिनर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्धटना की जानकारी मिलने पर सरवन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्वास्थ्य केंद्र लें जाकर प्राथमिक उपचार कराकर रतलाम स्थित मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
शुक्रवार शाम महू रोड़ स्थित अनाज मंडी से ट्राले में मक्का भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। और शाम 6 बजे केदारेश्वर घाट पर यह हादसा हुआ और ट्राले में बैठे लोग मक्का के निचे दब गए। इसमें ड्राइवर केसरीमल पिता भीमा निवासी आभापुरा राजस्थान और क्लीनर सुभाष पिता प्रभु डाबी निवासी आभापुरा राजस्थान, चंदू पिता नारजी मईडा नवासी ग्राम कलवानी सैलाना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल सरवन पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से चारों को उपचार के लिए सरवन स्वास्थ्य केंद्र लाए यहां केसरीमल, चंदू मईडा, ईश्वर मईडा को मृत घोषित कर दिया। क्लिनर सुभाष डाबी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।