भोपाल: मध्य प्रदेश के स्लीमनाबाद में बरगी नहर परियोजना में निर्माणाधीन टनल में हुए हादसे में फंसे हुए 9 श्रमिकों में से तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। जिला प्रशासन की पूरी टीम
कलेक्टर सहित वहां मौजूद है। हादसे में फंसे शेष छह श्रमिकों को भी शीघ्र निकालने के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एनवीडीए की टीम भी मौके पर मौजूद है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।SDRF की टीम भी पहुंच रही है।
कलेक्टर ने रात 11:30 बजे बताया कि घटना शाम 7:30 बजे की है। तीन मजदूरों को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वह सभी सेफ हैं।
शेष 6 मजदूरों की भी सांसे चल रही है। उनके सुरक्षित निकालने के के लिए हमने पूरी योजना बना ली है और उस पर काम चल रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में टनल हादसे में फंसे शेष 6 मजदूरों का बचाव कार्य जारी है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज तक के लिए ग्रीन कोरीडार बनाया गया है जिससे रेस्क्यू के बाद मजदूरों को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्लीमनाबाद में हुई घटना का संज्ञान लिया
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कटनी से फोन पर चर्चा कर घटना की जानकारी ली
मुख्यमंत्री निरंतर कटनी जिला प्रशासन से संपर्क में है और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे है
एसडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन घटनास्थल पर है, टनल से मजदूरों को निकालने के प्रयास जारी है
मुख्यमंत्री चौहान ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए है