तीन की दर्दनाक मौत, रेत से भरा ट्रक मकान पर पलटा

801

तीन की दर्दनाक मौत, रेत से भरा ट्रक मकान पर पलटा

झाबुआ। कालीदेवी थाना क्षेत्र के फतीपुरा गांव के पास शनिवार तड़के 4-5 बजे के बीच रेत से भरा एक ट्रक घाट उतरते समय असंतुलित होकर एक मकान के ऊपर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के नीचे दबकर तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक छोटा उदयपुर से होकर राजगढ़-झिरी गांव के रास्ते आ रहा था। घटनास्थल पर पूरे इलाके में शोक छाया हुआ है।

 

इस हादसे की वजह बताया जा रहा है चालक की लापरवाही और ट्रक का असंतुलन, जिसके कारण वह घाट उतरते वक्त नियंत्रण खो बैठा। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तीनों मृतक पहले ही दम तोड़ चुके थे। मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

 

*मुख्य बिंदु:*

1. हादसा कालीदेवी थाना क्षेत्र, फतीपुरा गांव के निकट हुआ।

2. रेत से भरा ट्रक घाट उतरते हुए मकान पर पलटा।

3. तीन लोग ट्रक के नीचे दबकर मृत।

4. ट्रक छोटा उदयपुर से राजगढ़-जिल गांव होते हुए आ रहा था।

5. चालक की लापरवाही कारण बनी हादसे की मुख्य वजह।

6. पुलिस मामले की जांच कर रही है।