
Three Police Officers Retire : पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद 3 पुलिस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त!
Ratlam : गुरुवार का दिन एसपी ऑफिस में विदाई समारोह के नाम रहा जहां एक साथ 3 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने जीवन की लम्बी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए जिन्हें एसपी अमित कुमार तथा एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने तीनों अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इन तीनों अधिकारी में कार्यवाहक उप-निरीक्षक बसंतीलाल नागर, सहायक उप-निरीक्षक सुरेश सोनी एवं कार्यवाहक वीर सिंह चौहान की सेवानिवृत्ति की आयु पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत ने शासकीय सेवकों को पुष्पमाला के साथ शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत्ति की बधाई दी साथ ही परिवार की जानकारी लेते हुए अच्छे स्वास्थ्य एवं आगामी जीवन की शुभकामना भी दी गई।
बता दें कि कार्यवाहक उप-निरीक्षक बसंतीलाल नागर का सेवा काल 39 साल 5 माह 29 दिन, सहायक उप-निरीक्षक सुरेश सोनी का 38 वर्ष 7 माह 16 दिन एवं कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक वीर सिंह चौहान का 40 वर्ष 10 माह 10 दिन इस तरह तीनों अधिकारी पुलिस विभाग में सेवा देकर गुरुवार को पुलिस विभाग से विदा हुए। विदाई समारोह अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, निरीक्षक श्रीमती पार्वती गौड, मुख्य लिपिक श्रीमती अर्चना आमेरिया एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ सेवानिवृत्त हो रहें शासकीय सेवकों के परिजन, पुलिस पेंशनर्स संघ के सदस्य मौजूद रहें, विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन मुख्य लिपिक श्रीमती अर्चना आमेरिया ने किया!

सहायक उपनिरीक्षक सुरेश सोनी के सेवानिवृत्त होने पर शहर की महू रोड़ स्थित रंगोली गार्डन में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी, मित्रगण तथा मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने सुरेश सोनी का शाल-श्रीफल एवं पुष्पहारों से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सुरेश सोनी द्वारा श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाडा स्वर्णकार समाज के श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 11 हजार 111 रुपए का चेक निर्माण समिति अध्यक्ष सुरेश सोनी तथा उनकी टीम को सौंपा। इसके साथ ही सुरेश सोनी द्वारा उनके गृह ग्राम भदवासा में निर्मित श्रीराम मंदिर हेतु 5 हजार एक सौ रुपए का चेक प्रदान किया मौके पर सुरेश सोनी की सेवानिवृत्ति पर पत्रकार रमेश सोनी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज के सुरेश सोनी, रमेश सोनी (पत्रकार) अध्यक्ष मदन सोनी, परसराम सोनी, महेश सोनी, नरेन्द्र सोनी, सुनील सोनी, किशोर सोनी, सत्यनारायण एकलेरा वाला, मुकेश सोनी सालाखेड़ी, संदेश सोनी, राजू सोनी पार्षद, यूवा मंच कृष्णा सोनी, दीपक सोनी, विकास सोनी, किशन सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के सदस्यगण मौजूद थे!





