Three Soldiers Martyred : कुपवाड़ा में खाई में गिरने से तीन जवान शहीद

गश्त के दौरान भारी बर्फबारी होने के कारण रास्ते का ट्रैक टूटा! 

518

Three Soldiers Martyred : कुपवाड़ा में खाई में गिरने से तीन जवान शहीद

Kupwada (Kashmir) : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित तीन जवानों की जान चली गई। सेना ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। शहीदों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39), अमित शर्मा (23) और  नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) बताए गए हैं।

सैन्य अधिकारी ने बताया कि माछिल सेक्टर में 10 जनवरी की शाम नियमित गश्त की जा रही थी। रास्ते में भारी बर्फबारी होने के कारण ट्रैक टूट गया था। अग्रिम चौकी की तरफ जा रहे तीन जवान इसके चलते गहरी खाई में जा गिरे।

इस घटना में एक जेसीओ और दो जवान शामिल थे। घटना के बाद तुरंत बाद निकटतम चौकी के सैनिकों ने अन्य जवानों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रतिकूल मौसम और उबड़-खाबड़ इलाका होने के बाद रेस्क्यू टीम को सुबह तीनों के पार्थिव शरीर बरामद हुए।