Thrilled Video Of Famous Tigress: अपने 2 शावको को जंगल की बारीकियां सिखाती दिखी PTR की फेमस बाघिन-141,पर्यटकों ने बनाया रोमांचित वीडियो 

बाघिन व शावकों के काफी नजदीक आने से सैलानियों के छूटे पसीने

315

Thrilled Video Of Famous Tigress: अपने 2 शावको को जंगल की बारीकियां सिखाती दिखी PTR की फेमस बाघिन-141,पर्यटकों ने बनाया रोमांचित वीडियो 

 

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) इन दिनों बाघों से गुलजार है। यही कारण है कि लगातार यहां देश के कोने-कोने से सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं और सैलानियों को लगातार दिख रहे हैं ।

IMG 20250227 WA0009

बाघों की वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व फोटोग्राफरो और सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटक प्रतिदिन बाघों की अटखेलियां देख रोमांचित हो रहे है। कुछ ऐसा ही नजर आज पन्ना टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों को उस वक्त देखने को मिला जब पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन-141 अपने शावकों को पिपरा टोला में घास के मैदान में जंगल की बारीकियां सीख रही थी और उन्हें ट्रेनिंग दे रही थी।

इस दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों ने इस रोमांचित नजारे को देखा। इसी दौरान बाघिन और उसके शावक जिप्सीयो में सवार सैलानियों के काफी नजदीक पहुंच गए और इस शानदार और रोमांचित करने वाले नजारे को अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि जब बाघिन और शावक जिप्सी के काफी

नजदीक पहुंच गए थे तो सैलानी कुछ समय के लिए दहशत में आ गए और उनके पसीने छूट गये थे।