Thrilling Matches : रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को कलेक्टर- एसपी ने किया पुरस्कृत!

क्रीड़ा भारती व चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन का खेल चेतना मेला! अतिथियों के हाथों पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के खिले चेहरें!

31

Thrilling Matches : रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को कलेक्टर- एसपी ने किया पुरस्कृत!

Ratlam : क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला के दूसरे दिन खेल स्पर्धाओं के परिणाम आना शुरू हो गए। कॉलेज ग्राउंड पर अतिथि कलेक्टर मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं डॉ स्वर्णा सरस्वती ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्राप्त करते ही खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।

IMG 20251222 WA0056

कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के परिणाम आने पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही हॉकी मैदान पर कलेक्टर मिशा सिंह एवं डॉ स्वर्णा सरस्वती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हॉकी स्टिक हाथ में लेकर मैच प्रारंभ कराया। इससे पूर्व मंच के माध्यम से अतिथियों ने खिलाड़ियों को उद्बोधन के माध्यम से प्रेरित किया और खेलों को जीवन में उतारने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मैदान पर क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, खेल संयोजक अमरिक राणा, राजा राठौड़, सुनील जैन, राकेश शर्मा, देवेंद्र वाधवा, प्रकाश व्यास, समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लूनिया, चंद्रकांत मांडोत, डॉ नरेंद्र मेहता, दिनेश शर्मा, प्रद्युम्न मजावदिया, रितेश वोहरा आदि उपस्थित रहें!