Thrilling Video: पन्ना टाईगर रिजर्व में टाईगर ने किया हिरण का शिकार,पर्यटकों ने किया मोबाईल में कैद

●PTR घूमने आए पर्यटकों को शिकार करते दिखा बाघ..

152

Thrilling Video: पन्ना टाईगर रिजर्व में टाईगर ने किया हिरण का शिकार,पर्यटकों ने किया मोबाईल में कैद

राजेश चौरसिया की खास रिपोर्ट 

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों आने वाले पर्यटकों के लिए टाईगर के अलग-अलग रोमांचक नजारों का केंद्र बना हुआ है और लोगों को बड़ी ही आसानी से बाघों के दीदार हो रहे हैं।

पन्ना टाईगर रिजर्व से एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक टाईगर शिकार करता नजर आ रहा है।

 *●यह है वीडियो में..* 

PTR से निकले इस रोमांचित करने वाले VIDEO में बाघ पी-141 को एक हिरण का शिकार करते हुए दिखाई दिया और फिर किये हुए शिकार को पर्यटकों के सामने से ही बाघ अपने शिकार को खाने के लिए ले जाता है।

जिसे कि PTR में घूमने आये पर्यटकों ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया है। जहां अब यह शिकार का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।