यूनिसेफ के जरिए सीएम राइज, पीएमश्री विद्यालयों के बच्चों को कौशल विकास के 11 कोर्स कराएगी सरकार

65

यूनिसेफ के जरिए सीएम राइज, पीएमश्री विद्यालयों के बच्चों को कौशल विकास के 11 कोर्स कराएगी सरकार

 

भोपाल: यूनिसेफ के सहयोग से राज्य सरकार पीएमश्री और सीएमराईज विद्यालयों और अन्य शासकीय विद्यालयों मेें आॅनलाईन कैरियर मार्गदर्शन देगी। इसमे विद्यार्थियों को कॅरियर से संबंधित 11 कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षित कर रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।

यूनिसेफ ने कैरियर मार्गदर्शन के लिए 21 डोमेन के 501 प्रिंटेड कॅरियर कार्ड्स सीएम राइज और पीएमश्री विद्यालयों में वितरित किए है। इसे विभाग के अन्य शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के नोडल शिक्षक कॅरियर मार्गदर्शन के लिए उपयोग कर सकते है।

इस कॅरियर गाइडेंस के आॅनलाईन उपयोग के लिए नोडल शिक्षकों को वेबिनार के माध्यम से उन्मुखीकरण किया जाएगा।

आॅनलाईन करियर मार्गदर्शन के लिए वेबिनार के माध्यम विद्यार्थियों को विषय की समझ एवं करियर के महत्व को समझाया जाएगा। दसवी के बाद कक्षा के बाद विषय संबंधित निर्णय लेने में मदद मिलेगी। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी जाएगी। स्वयं के व्यवसाय और उद्यमशीलता से उनका परिचय कराया जाएगा।

परंपरागत एवं 21 वी सदी में नवनिर्मित करियर विकल्पो की जानकारी दी जाएगी।

बच्चों को बॉयोडेटा तैयार करना, इंटरव्यू के लिए तैयारी करना, ग्राफिक डिजाइनर बनने, यूएक्स डिजाईनिंग, डेटा विजुअलाइजेशन, फैलोशिप, आॅनलाईन नौकरियां ढूंढना सिखाया जाएगा। अपने कैरियर के लिए सोशल मीडिया का उपयोग, लिक्इडन प्रोफाइल बनाना, अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करना अपने व्यक्तित्व को पहचाना सिखाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

6