Thug Arrested: प्रभावी लोगों के नाम पर धौंस जमाने वाला ठग गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

531
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

Thug Arrested: प्रभावी लोगों के नाम पर धौंस जमाने वाला ठग गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

भोपाल : भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर के राजेन्द्र नगर के निवासी नवीन पिता कैलाश सिंह राठौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन राठौर सत्ताधारी दल के प्रभावी लोगों के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर लोगों से गैर कानूनी काम के नाम पर ठगी किया करता था।

हाईस्कूल पास नवीन राठौर बेरोजगारों और नौकरीपेशा लोगों को भी आसानी से अपना शिकार बना लेता था। नवीन सत्ताधारी दल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को स्वयं का करीबी बताकर स्थानांतरण कराने, नियुक्ति दिलवाने, शासकीय विभागों में टेंडर दिलवाने, विवादित जमीनों पर कब्जा दिलाने और कब्जा हटाने के नाम पर ठगी करने का आदी है।

क्राइम ब्रांच भोपाल ने सत्ताधारी दल के पदाधिकारी द्वारा दी गई सूचना पर नवीन के विरूद्ध धारा 417, 420 और 500 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों से ठगी की जानकारी प्राप्त हुई है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।