Thug Tantrik : नकली नर कंकाल से नोटों की बारिश दिखाकर 4 लाख ठगे

तंत्र क्रिया करके करोड़पति बनाने का लालच दिया

1151

Indore : पूजा पाठ और तांत्रिक क्रिया के नाम से धोखाधड़ी करने वाले 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी नकली कंकाल पर नोटो की बारिश का वीडियो दिखाकर लोगों से ठगी करते थे।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की अनवर, सुरेश और संतोष ने फरियादी लीलाधर को नकली नर कंकाल पर नोटो की बारिश का वीडियो दिखाकर तंत्र क्रिया की। फिर पूजापाठ करके करोड़पति बनाने का लालच देकर की 4 लाख 16 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपी अनवर, सुरेश और संतोष ने पूछताछ में बताया कि फरियादी के पति लीलाधर को करोड़पति बनाने का लालच देकर झूठे विश्वास में लेकर फरयादी लीलाधर का मकान गिरवी रखवार पूजा-पाठ एवं तांत्रिक क्रिया के नाम से 4 लाख 16 हजार रुपए लिए। बाद में नशीला पदार्थ पिलाकर घर से फरार हो गए।

नकली तांत्रिक अनवर ने पुलिस को बताया कि एक वीडियो बनाया जिसमें नकली नर कंकाल को जमीन पर लेटाकर फिर उसे उठाया जाता! इसके बाद नर कंकाल पर नोटो की बारिश होती है। वे यह वीडियो दिखाकर लोगो को झांसे में लेकर कई लोगो के साथ करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो जाते।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगे गए 4 लाख 16 हजार रुपए बरामद किए। इनसे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।