Vande Bharat Express:वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ वज्रपात!,आंधी से टूटे तार, बिजली गिरने से टूटे शीशे

पुरी से कोलकाता जा रही थी ट्रेन,वैतरणी नदी पार करते समय हुआ वज्रपात

978

Vande Bharat Express:वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ वज्रपात!,आंधी से टूटे तार, बिजली गिरने से टूटे शीशे

भारत की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर वज्रपात हो गया है. ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशे टूट गए।ट्रेन पर पेड़ की शाखाएं भी गिर गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेड़ की शाखाएं ट्रेन के ‘पेंटोग्राफ’ में फंस गईं, जिससे ट्रेन का संचालन बाधित हुआ। तेज आंधी और वज्रपात से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हुए जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।

ड्राइवर के केबिन और कई डिब्बों के शीशे टूट गये हैं. ट्रेन को जाजपुर क्योंझर स्टेशन के पास वैतरणी नदी के बीच में लोहा पुल पर रोक दिया गया है. ट्रेन में सवार यात्री बेहद परेशान हैं. यात्री परेशान हैं, क्योंकि ट्रेन की बिजली भी चली गयी है.

download 1 2

वैतरणी नदी पार करते समय हुआ वज्रपात

बताया गया है कि ट्रेन भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी से मां काली की नगरी कोलकाता (हावड़ा) जा रही थी. इसी दौरान जाजपुर स्टेशन के पास वैतरणी नदी पार करते समय वज्रपात हो गया. वज्रपात की वजह से ड्राइवर के केबिन के अलावा कुछ यात्री डिब्बों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वज्रपात के बाद ट्रेन को नदी के बीच में पुल पर रोक दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भीषण आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही थी और इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी वजह से पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पर चलने वाली ट्रेन की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी.सिर्फ इमरजेंसी लाइट जल रही है. ट्रेन के कांच भले टूटे हैं, लेकिन किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन की बिजली जैसे ही गयी, लोग आतंकित हो गये. हालांकि, बाद में गेट को खोल दिया गया. रेलवे की ओर से तत्काल लोगों की सहायता की गयी.रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया है. उनके साथ इंजीनियरों को भी भेजा गया है. जल्द ही ट्रेन की व्यवस्था दुरुस्त करके वंदे भारत एक्सप्रेस को कोलकाता (हावड़ा) के लिए रवाना कर दिया जायेगा.

Sameer Wankhede -Aryan Case: जांच की जद में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन का नाम भी