TI Changed in 31 Thane : 31 थानों के TI बदले, 4 थानों के प्रभारियों को इधर-उधर किया!

द्वारकापुरी टीआई अलका मेनिया को रक्षित केंद्र भेजा गया!

1056

TI Changed in 31 Thane : 31 थानों के TI बदले, 4 थानों के प्रभारियों को इधर-उधर किया!

Indore : पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने शनिवार को शहर के 31 थानों के प्रभारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की। इनमें से चार थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया। एक थाने की महिला टीआई को रक्षित केंद्र भेजा गया। वहीं, 26 थानों के प्रभार रक्षित केंद्र इंदौर में पदस्थ टीआई रैंक के अधिकारियों को सौंपे गए हैं।

Screenshot 2023 08 05 16 57 08 50 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

जिन चार थानों के प्रभारियों को नए थानों का प्रभार सौंपा गया है उनमें जूनी इंदौर, कनाडिया, पलासिया, राजेंद्र नगर और द्वारकापुरी शामिल हैं। जूनी इंदौर टीआई नीरज मेढा को आजाद नगर, कनाडिया टीआई जगदीश जमरे को पलासिया, पलासिया टीआई जितेन्द्र यादव को तुकोगंज, राजेन्द्र नगर टीआई सतीश पटेल को सदर बाजार और द्वारकापुरी टीआई अलका मेनिया का स्थानांतरण रक्षित केंद्र भेजा गया है।