TI in Trouble : राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो पोस्ट करके TI मुश्किल में आए, कांग्रेस ने घेरा!
Betul : जिले के आमला थाने के टीआई को फेसबुक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक एडिटेड वीडियो डालना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद टीआई को कांग्रेस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। उनको माफीनामा भी लिखकर देना पड़ गया। टीआई के माफी मांगने के बावजूद विवाद थमता नहीं दिख रहा। कांग्रेस के नेता उनको हटाने की मांग पर अड़ गए।
मामला जिले के आमला थाना का है, जहां के टीआई सत्य प्रकाश सक्सेना ने फेसबुक पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक एडिटेड वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इस वीडियो में राहुल गांधी नाचते-गाते नज़र आ रहे हैं। वहीं इसमें कई सारे फिल्मी गानों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें जाति … जाति जैसे शब्दों पर फोकस है।
शेयर किए गए 43 सेकेंड के मीम में राहुल गांधी डांस करते दिख रहे हैं। लग रहा है कि वीडियो एआई क्रिएटेड है। गीत के पार्ट में ‘जाति’ का जिक्र आने पर वे बार-बार ‘जाति’ बोलते सुने जा रहे हैं। विवाद इसलिए भी बढ़ा कि राहुल गांधी हर मंच से जातीय जनगणना की मांग उठाते रहे हैं और थाना प्रभारी ने रील पोस्ट कर उनका मजाक उड़ाया।
इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए टीआई का विरोध शुरू किया। हालांकि टीआई ने फेसबुक वॉल से पोस्ट को हटाकर अपना माफीनामा भी लिख दिया। लेकिन, कांग्रेस ने टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
राजनीति में आ जाएं, कांग्रेस की नसीहत
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में दर्जन भर कांग्रेसी विरोध जताने एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने टीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनको हटाने की मांग की। कांग्रेस ने टीआई को कहा है कि वे राजनीति का शौक रखते हैं, तो नौकरी छोड़कर राजनीति में आ जाएं। कांग्रेसियों ने एडिशनल एसपी कमला जोशी को टीआई के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा। एडिशनल एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।