
सड़क हादसे में घायल हुए TI कुशल सिंह रावत, सोशल मीडिया से मिली त्वरित मदद
अलीराजपुर। शनिवार शाम बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम सूड़ी में उज्जैन में पदस्थ पुलिस निरीक्षक कुशल सिंह रावत सड़क हादसे का शिकार हो गए। वे अपने गृह नगर बोरखड़ (अलीराजपुर) से उज्जैन लौट रहे थे, तभी बोरी से करीब 3 किलोमीटर पहले सूड़ी गांव के पास उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। हादसे के बाद वे सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहे।
इस दौरान किसी ने घटना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे तुरंत बोरी पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रावत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी पहुंचाया।
डॉ. अर्जुन सिंह चौहान ने बताया कि “रावत को सिर में दो-तीन जगह टांके आए हैं, कंधों में सूजन है और हाथ-पैर में भी चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है।”
सोशल मीडिया की सूचना से परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे के बाद इलाके में पुलिस महकमे और जानने वालों में चिंता का माहौल है।





