TI Line Attach : सागर के मोती नगर थाने के TI तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच!

जानिए क्या था कारण!

982

TI Line Attach : सागर के मोती नगर थाने के TI तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच!

Sagar : एसपी अभिषेक तिवारी ने मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। टीआई ने थाना क्षेत्र के गंभीर और संवेदनशील मामले की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना नहीं दी। बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को थाने में एक गुमशुदगी का मामला पहुंचा था। जिसकी सूचना टीआई ने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी। इसी मामले में थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गई है।

आज सोमवार को जारी आदेश में एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि 22 जुलाई को थाना मोतीनगर क्षेत्र में गंभीर और संवेदनशील घटनाक्रम को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में न लाते हुए स्वेछाचारिता और अधीनता के विपरीत आचरण करने पर मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र भेजा जाता है। मामले में अनुशासनिक जांच के आदेश अलग से दिए गए है।