TI Suspend: रिश्वत लेते पकड़ाई TI को SP ने सस्पेंड किया

1027
टीआई वर्मा ने बताया कि कानड़ निवासी रितेश राठौर ने 11 अप्रैल को लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की थी। जिसमे बताया था कि कानड़ थाना टीआइ मुन्नी परिहार उस पर सट्टा चलाने के लिए दबाव बना रही हैं। वह हर महीने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग भी सट्टा चलाने के एवज में कर रही हैं। शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई के लिए लोकायुक्त एसपी विश्वकर्मा द्वारा टीम बनाई गई। टीम ने सोमवार को टीआई राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई कर टीआइ मुन्नी परिहार को 29 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

TI Suspend: रिश्वत लेते पकड़ाई TI को SP ने सस्पेंड किया

भोपाल: आगर जिले के कानड़ थाने की टीआई मुन्नी परिहार को एसपी राकेश सगर ने निलंबित कर दिया है। निरीक्षक मुन्नी परिहार 31 मई को रिटायर होने वाली है। उन्हें सोमवार को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने 29 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

TI Suspend

इस मामले में अब मुन्नी परिहार पर विभागीय जांच की शुरू होने जा रही है। एसपी राकेश सगर ने बताया कि मुन्नी परिहार के रिश्वतलेते हुए गिरफ्तार होने की जानकारी लगते ही उन्होंने निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।पीडि़त रितेश राठौर ने एसपी लोकायुक्त को यह जानकारी दी कि वह सट्टा नहीं खिलाना चाहता था लेकिन टीआई मुन्नी परिहार द्वारा लगातार दबाव बनाया गया था कि सट्टा खिलाओ, ताकि उन्हे हर माह 20 हजार रुपए मिले, जिसके चलते उसने न चाहते हुए फिर से सट्टा खिलाना शुरु कर दिया.

बताया जाता है कि परिहार की नौकरी सिर्फ एक महीने की बची थी। वे 31 मई को सेवानिवृत्त होने जा रही है। रिटायरमेंट के ठीक एक महीने पहले लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद अब उनकी विभागीय जांच के साथ ही पेंशन रूक सकती है।

एयर मार्शल प्रदीप कुमार बापट की सेवानिवृत्ति पश्चात् रतलाम आगमन पर हुआ आत्मीय अभिनंदन