TI Transfer : इंदौर के 6 थानों पर नए टीआई, 4 को लाइन से थाने भेजा गया!

महिला टीआई को तिलक नगर से सदर बाजार भेजा

1123
SPS Officers Promotion

TI Transfer : इंदौर के 6 थानों पर नए टीआई, 4 को लाइन से थाने भेजा गया!

Indore : पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर आर्डर आने से पहले इंदौर के 6 पुलिस थानों के टीआई भी बदल दिए गए। गुरुवार शाम 6 टीआई की ट्रांसफर सूची जारी हुई। इसमें दो के थाने बदले हैं, जबकि 4 की नई नियुक्ति की गई।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। आदेश के अनुसार तिलक नगर थाने पर पदस्थ टीआई मंजू यादव को सदर बाजार और पंढरीनाथ थाने पर पदस्थ टीआई सतीश पटेल को राजेंद्र नगर का प्रभारी बनाया गया। ये दोनों पहले से थाना संभाल रहे थे। सतीश पटेल को निगम चुनाव के दौरान चंदू शिंदे और राजू भदौरिया विवाद के बाद लाइन भेजा गया था। कुछ समय बाद उन्हें पंढरीनाथ का प्रभार दिया था। सदर बाजार थाने को संवेदनशील माना जाता है। यहां पहले भी महिला टीआई रह चुकी हैं। अब मंजू यादव को यहां का प्रभार दिया गया।

4 को नए थाने सौंपे
रक्षित केंद्र के चार थानेदारों को भी नए थाने सौंपे गए हैं। इसमें नीरज मेड़ा को जूनी इंदौर, रामकुमार कोरी को पंढरीनाथ, कपिल शर्मा को छत्रीपुरा और आफताब खान पटेल को तिलक नगर थाने का प्रभार सौंपा गया।