DHAR उर्स ड्यूटी पर खरगोन से धार आए TI होटल में मृत मिले 

105

DHAR उर्स ड्यूटी पर खरगोन से धार आए TI होटल में मृत मिले 

धार (मध्य प्रदेश) में थाना प्रभारी (TI) करण सिंह रावत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में पाया गया है। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और अलग-अलग एजेंसियां गहन जांच कर रही हैं।

घटना स्थल और समय

यह मामला धार शहर के मोहान टॉकीज़ क्षेत्र में स्थित शिवानी लॉज का है। टीआई करण सिंह रावत उर्स मेले की ड्यूटी के लिए 12 दिसंबर से होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे तक कमरे से कोई जवाब नहीं मिलने पर होटल प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तब उन्हें उनका शव मिला।

पहचान और तैनाती

मृतक की पहचान खरगोन जिले में पोस्टेड थाना प्रभारी करण सिंह रावत के रूप में हुई। वे धार में उर्स मेले की ड्यूटी पर तैनात थे। मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि वे मूल रूप से अलीराजपुर जिले से संबंध रखते थे, हालांकि यह जानकारी पुलिस के आधिकारिक बयानों में अभी स्पष्ट रूप से नहीं आई है।

प्रारंभिक जांच और स्थिति

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में संघर्ष या बाहरी चोट के स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं। कमरे में मिले संकेतों से फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मौत स्वाभाविक थी या किसी अन्य वजह से हुई। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूतों की तकनीकी जांच की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

धार पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और कमरे को सील कर जांच जारी रखी है। पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनका मंगलवार तक पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारण के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी।

मौत के कारण पर अभी तक स्पष्टता नहीं

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल मृत्यु के असली कारण के बारे में कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी भी एंगल पर अंतिम राय दी जाएगी।