

SP के पास जनसुनवाई में आई 45 शिकायतों का निराकरण करेंगे टीआई!
Ratlam : मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व उप-पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के पास जनसुनवाई में 45 आवेदकों की शिकायते पहुंची थी उन्होंने सभी शिकायतें सुनी और संबंधित टीआई को शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही बताया कि सभी शिकायतों में निराकरण के बाद जानकारी दी जाए इसके साथ ही एसपी अमित कुमार ने पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी की!
एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आमजन की शिकायतें सुनने पर बल दिया और कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेंगी। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, डीएसपी अजय सारवान, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, निरीक्षक स्वराज डाबी, निरीक्षक रवींद्र दंडोतिया, निरीक्षक पार्वती गौड़, उप-निरीक्षक अनुराग यादव, राजश्री सिसोदिया आदि मौजूद रहें!