Ticket to Dubai : दुबई का टिकट 18 से बढ़कर 50 हजार क्यों हुआ!

विदेशों में नया साल मनाने वालों की इस बार जमकर धूम!

460

Ticket to Dubai : दुबई का टिकट 18 से बढ़कर 50 हजार क्यों हुआ!

Indore : साल खत्म होते ही नए साल की छुट्टियों के लिए घूमने फिरने के शौकीन लोगों ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी। शहर के लोग इस बार देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ विदेश में भी छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। इसके कारण फ्लाइट्स की बुकिंग फुल चल रही और बची हुई सीटों का किराया भी सामान्य दिनों से कई गुना ज्यादा बढ़ गया।

इंदौर से दुबई जाने वालों की संख्या भी काफी अधिक बताई जा रही है। इसलिए इस फ्लाइट का किराया नए साल में 41 हजार से 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है। जबकि सामान्य दिनों में दुबई की फ्लाइट का टिकट 18000 रुपए में मिलता है।
दरअसल, पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण लोग क्रिसमस और नए साल का सेलिब्रेशन नहीं कर पा रहे थे और न कहीं घूमने जा पा रहे थे। लेकिन इस बार घूमने फिरने के शौकीन सारी कसर निकालने की तैयारी में है। क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए यात्रियों की सबसे पहली पसंद गोवा है। वही फिर गोवा के साथ-साथ लोग जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड राजस्थान जैसे जगहों पर घूमने का शौक भी रखते हैं।

इस कारण इन शहरों तक सीधे जाने वाली या व्हाया जाने वाली उड़ानों के दाम दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं। वहीं एयर इंडिया द्वारा इंदौर से दुबई के बीच हर सोमवार को चलने वाली सीधी फ्लाइट का किराया भी 18000 था। लेकिन अब 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक यही टिकट 50 हजार तक मिल रहे हैं। वहीं शहर से लोग दुबई के साथ इस बार थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, मालदीव ,अजरबैजान, वियतनाम और यूरोप घूमने भी जा रहे हैं।