Ticket to Non-Member As Well : 39 की लिस्ट में एक उम्मीदवार ऐसा, जो पार्टी का सदस्य ही नहीं!

एक उम्मीदवार ने अपनी सीट बदलने की मांग कर दी!

1212

Ticket to Non-Member As Well : 39 की लिस्ट में एक उम्मीदवार ऐसा, जो पार्टी का सदस्य ही नहीं!

Bhopal : भाजपा ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की 39 सीटों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। लेकिन, अब धीरे-धीरे कई ऐसी बातें सामने आ रही है, जिससे पता चलता है कि ये घोषणा कितनी जल्दबाजी में की गई। बिछिया विधानसभा सीट से जिस डॉ विजय आनंद मरावी को उम्मीदवार बनाया गया, वे भाजपा के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। उन्हें बाद में सदस्यता दिलाई गई। एक खास बात ये कि लिस्ट जारी होने की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अंतिम समय तक थी नहीं थी। ओमप्रकाश धुर्वे ने सीट बदलने की मांग कर दी।

गुरुवार को जारी भाजपा उम्मीदवारों की सूची में मंडला जिले की बिछिया सीट से डॉ विजय आनंद मरावी को उम्मीदवार बनाया गया। वे जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट पद पर थे। डॉ मरावी ने गुरुवार सुबह ही नौकरी से इस्तीफा दिया। तत्काल उनका इस्तीफ़ा मंजूर भी हो गया। खास बात ये कि डॉ मरावी अभी तक भाजपा के प्राथमिक सदस्य ही नहीं थे। टिकट की घोषणा के बाद वे सदस्यता लेने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

सीट बदलने की बात भी शुरू

डिंडोरी जिले की शाहपुरा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यहां से भाजपा उम्मीदवार प्रत्याशी बनाए गए ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि वे तो डिंडोरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने वहीं से टिकट भी मांगा। वे लंबे समय से डिंडोरी से चुनाव की तैयारी भी कर रहे थे। बताते हैं कि उन्होंने पार्टी के सामने अपनी बात भी रख दी, पर अभी कोई जवाब नहीं मिला।