MP Tourism के होटल जंगल कैंप में घुसा बाघ, मचा हड़कंप

रिहायशी क्षेत्र में बाघ घुसने से लोग भयभीत

1344

MP Tourism के होटल जंगल कैंप में घुसा बाघ, मचा हड़कंप

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

पन्ना: देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्वविख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि अब राह चलते लोगों को बाघों के दीदार हो रहे हैं और अब यह बाघ रिहायशी क्षेत्रों में भी घुसने लगे हैं जिससे लोग भयभीत नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला जहां पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला ग्राम में स्थित एमपी टूरिज्म के होटल जंगल कैंप में अचानक बाघ आ गया।

देखिए वीडियो-

बताया जा रहा है कि बाघ कई घंटों तक इस एरिया में टहलता रहा जिसके बाजू मे मडला थाना बना हुआ है वही रिहायशी बस्तियों में बाघ के दिखने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप का माहौल है।

हालांकि घटना के बाद किसी भी तरह की जनहानि या किसी के हताहत होने की कोई खबर फिलहाल नहीं है।