पर्यटकों एवं जिप्सी स्टाफ की लापरवाही से टाइगर फैमिली हुई परेशान, क्षेत्र संचालक ने जिप्सी ड्राइवर संचालक एवं गाइड पर आर्थिक दंड सहित पार्क पर जाने में लगाई रोक

537

पर्यटकों एवं जिप्सी स्टाफ की लापरवाही से टाइगर फैमिली हुई परेशान, क्षेत्र संचालक ने जिप्सी ड्राइवर संचालक एवं गाइड पर आर्थिक दंड सहित पार्क पर जाने में लगाई रोक

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जिस तरह से बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है उसे तरह से पर्यटकों को भी रोमांचित एवं बाघों की दीदार करने को मिल रहे है,,लेकिन लगातार बढ़ रहे बाघो का परिवार टाइगर रिज़र्व के पार्क जोन में आये दिन पर्यटकों को दिख रहे है, लेकिन टाइगर फ़ेमिली को पास जाकर देखना, पर्यटकों सहित गाइड की लापरवाही बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है

ऐसा ही मामला पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने को मिला था जहां पार्क के अंदर एक टाइगर फैमिली को दोनों तरफ से जिप्सीयो ने इस तरह से घेरा कि टाइगर फैमिली भी उस जगह से निकलने के लिए अपना रास्ता खोजने लगे और पर्यटक शोर मचाते रहे और मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। इस तरह से बाघों के रास्ते को ट्रेस कर रोकना,पर्यटकों को भी भारी पड़ सकता है।

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद इस तरह से वीडियो बनाना एवं जंगल के टाइगर फैमिली का रास्ता रोक भ्रमित करना खतरे से खाली नहीं है इस वीडियो के वायरल होने के बाद पन्ना टाइगर के क्षेत्र संचालक ने लापरवाही करने वाले गाइड सहित जिप्सी संचालक, ड्राईवर को आर्थिक दंड देकर कार्यवाही की गई है।