Tiger in Bhopal: यूनिवर्सिटी कैंपस में बाघ के घुसने से मचा हड़कंप
की राजधानी भोपाल (BHOPAL) ऐसा शहर है जहां जंगल से निकल बाघ सड़कों पर आ जाते हैं। क्योंकि बाघ के जंगल में इंसान रहने पहुंचने लगा है। राजधानी के केरवा डैम से लेकर कलियासोत डैम तक जंगल है, वहां पर फार्म हाउस रिजॉर्ट बन गए हैं। इस कारण अब बाघ अक्सर ही शहरी आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाता है। ताजा मामला भोपाल की जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी का है जहां रात के वक्त बाघ टहलता नजर आया।कलियासोत बांध के निकट स्थित यूनिवर्सिटी के कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों में शनिवार सुबह 453 बजे बाघिन को कुलपति के केबिन के पास देखा गया। बाघ दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश किया। बाघ यूनिवर्सिटी कैंपस में बिल्डिंग के गेट पर दिखा है जिसके बाद यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों और छात्रों में दहशत का माहौल है।
बाघ दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश कर गया, जिसके बाद विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया और वन अधिकारियों को तुरंत मामले की जानकारी दी गई। इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़कें बंद कर दी गई और वन अधिकारी इलाके में गश्त करते रहे। मालूम हो कि भोपाल और उसके आसपास कई बाघ पाए जाते हैं, जिन्हें अर्बन टाइगर परिवार के नाम से जाना जाता है।इस वीडियो में बाघ आराम से यूनिवर्सिटी के दफ्तर के गेट के बाहर टहलता दिख रहा है। बाघ एक तरफ से बड़े आराम से चलते हुए दूसरी ओर निकलता नजर आ रहा है। बाघ के निकलते ही कुछ कर्मचारी भी डर कर भागते दिख रहे हैं। अंदेशा है कि ये कर्मचारी गार्ड्स हैं जो रात में ड्यूटी पर थे और इन्होंने जब बाघ को देखा तो उसे देखकर डर के कारण दौड़ लगा दी।