Tiger in Different Mood: पन्ना टाईगर रिजर्व में फिर दिखे वनराज, पर इस बार नज़ारा सबसे अलग!

433

Tiger in Different Mood: पन्ना टाईगर रिजर्व में फिर दिखे वनराज, पर इस बार नज़ारा सबसे अलग!

राजेश चौरसिया की खास रिपोर्ट 

पन्ना: पन्ना टाईगर रिजर्व में अक्सर टाईगर (वनराज) के दीदार/दर्शन हो जाते हैं। पर इस बार नज़ारा कुछ अलग ही था जो लोगों को रोमांचित और मनमुग्ध कर देने वाला था। दरअसल इस बार वनराज लोगों के साथ बगल में चलते नजर आये और लोग उनका बड़े आराम से वीडियो बनाते रहे। इस दौरान न तो टाइगर को दहशत थी न लोगों को, दोनों ही बड़े आराम से वीडियो बनाते और बनवाते रहे।

यह नजारा छतरपुर पन्ना रोड पन्ना की माला घाटी NH 39 का है, जहां से राहगीर अपनी कार से जा रहे (गुजर) थे इसी दौरान सड़क और उसके किनारे जंगल में वनराज भी निकल रहे थे फिर क्या था यह दुर्लभ नजारा देख लोगों से रह नहीं गया और उन्होंए निकाले अपने मोबाइल और कार लिया नजारा कैमरे में कैद जो अब सोशल मीडिया पा जमकर वायरल हो रहा है।