Tiger’s Ramp Walk: टाइगर का रेम्प वॉक, राहगीरों ने बनाया वीडियो

सड़क क्रॉस करते राहगीरों को दिखा बाघ

746

Tiger’s Ramp Walk: टाइगर का रेम्प वॉक, राहगीरों ने बनाया वीडियो

राजेश चौरसिया की खास खबर

पन्ना: अभी तक आपने इंसानों को रेम्प वॉक करते तो देखा और सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने टाइगर का रेम्प वाक देखा है।

जी हां आपको सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में आज ऐसा ही नजारा राहगीर ने अपने कैमरे पर कैद किया।

बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व के किमहसन गाँव के पास जब टाइगर पत्थरो की बनाई बाउंड्री में चल रहा था तो ऐसा लगा जैसे कोई मॉडल रेम्प पर वाक कर रहा है।इस अद्भुत नजारे का राहगीरों ने जमकर लुफ्त उठाया और इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

यहां आप भी देखें कैसे एक टाइगर पत्थरो की बाउंड्री पर रेम्प वॉक कर रहा है और फिर सड़क क्रॉस कर वापस जंगल की ओर जा रहा है।