बाघिन 4 शावकों के साथ रोड क्रॉस करती हुई दिखाई दी, वीडियो वायरल

847

बाघिन 4 शावकों के साथ रोड क्रॉस करती हुई दिखाई दी, वीडियो वायरल

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

पन्ना: पन्ना में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ने के कारण अब बाघ कोर जोन से बफर जोन की ओर भी मूवमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां आज पन्ना कटनी मार्ग पर ग्राम अकोला के पास बाघिन अपने 4 नन्हे शावकों के साथ रोड क्रॉस करती हुई दिखाई दी।

राहगीरों ने यह नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जहाँ अब यह रोमांचकारी पल का वीडियो देखकर लोग आनंदित हो उठे हैं। जहां अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखिये वायरल वीडियो-