Tikamgarh: बैलगाड़ी से घूंघट में नामांकन भरने पहुंची महिला प्रत्याशी, गाजे बाजे के साथ सरपंच पद का नामांकन भरा

"सरपंच पद हेतु बखतपुरा की महिला प्रत्याशी ने नामांकन फार्म जमा किया। गाजे-बाजे के साथ बैलगाड़ी से आई महिला प्रत्याशी अभिलाषा दिनेश कुमार निरंजन जनपद कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया."

1002
Tikamgarh: बैलगाड़ी से घूंघट में नामांकन भरने पहुंची महिला प्रत्याशी, गाजे बाजे के साथ सरपंच पद का नामांकन भरा

टीकमगढ़: जिले के पलेरा जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत बखतपुरा में सरपंच पद हेतु महिला प्रत्याशी अभिलाषा दिनेश कुमार निरंजन के द्वारा रिटर्निंग अधिकारी आकांक्षा तिवारी को नामांकन फार्म सौंपा गया।
महिला प्रत्याशी ने श्री श्री 1008 हरतला मंदिर पहुंच कर मंदिर में माथा टेका वहां से भारी संख्या में समर्थकों के साथ बैलगाड़ी से पलेरा तहसील होते हुए जनपद कार्यालय में फार्म जमा किया है।

यह अनोखा फार्म जमा करने का तरीका टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील की ग्राम पंचायत बखतपुरा से सामने देखने को मिला है। ग्राम पंचायत में विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में पहुंची महिला प्रत्याशी ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा ग्राम। उन्होंने पंचायत बखतपुरा, पूर्व सरपंच के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला प्रत्याशी ने कहा है कि जनता ने पूर्व सरपंच को नकार दिया है।