झाबुआ में पुलिस जनसंवाद के अब तक 29 कार्यक्रम हुए,लोगों को किया जा रहा जागरुक, सामुदायिक मुद्दों पर भी हो रही चर्चा

187

झाबुआ में पुलिस जनसंवाद के अब तक 29 कार्यक्रम हुए,लोगों को किया जा रहा जागरुक, सामुदायिक मुद्दों पर भी हो रही चर्चा

 

भोपाल:झाबुआ पुलिस इन दिनों जिले के नागरिकों के पास पहुंच कर उनसे सीधा संवाद कर रही है। रविवार तक जिले में जनसंवाद के 29 आयोजन हो चुके हैं, जबकि पुलिस अधीक्षक पदमविलोचन शुक्ला ने 30वें आयोजन की भी तैयारी कर ली है। जो नेगड़िया व जायड़ा गांव में होगा।

एसपी पदमविलोचन शुक्ला ने बताया कि जनसंवाद के माध्यम से लोगों को उनके कर्तव्य के प्रति जागरुक करने के साथ ही उनके साथ सुरक्षा, शिक्षा, यातायात नियम, सामाजिक कुरीतियां, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराधों के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाती है। इस कार्यक्रम में जो लोग समस्या लेकर आते हैं, उसका भी मौके पर ही निराकरण करवाया जाता है। इसमें बताया जाता है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, पुलिस तत्परता से कार्यवाही की जाएगी। अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस और आमजन का सहयोग आवश्यक है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के महत्व को भी बताया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए प्रेरित किया जाता है।