दिल्ली में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी टीम में टिमरनी की 8 खिलाड़ियों का हुआ चयन

781

दिल्ली में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी टीम में टिमरनी की 8 खिलाड़ियों का हुआ चयन

हरदा से अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट

Harda : जिले के टिमरनी नगर से मध्यप्रदेश की महिला कब्बड़ी टीम के लिए 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं।ओर सभी खिलाड़ी एक ही कबड्डी क्लब के हैं।क्लब के कोच अंकित जोशी ने बताया कि शालेय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता जो कि 6 मई से 12 मई तक दिल्ली मे आयोजित की जा रही हैं,जिसमें टिमरनी शहर की 8 महिला कबड्डी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से अपने खेल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर टिमरनी से ताशु राजपूत,शुभिसी पंद्राम,अनुष्का कौशल,अर्पिता कौशल एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से मोनिका कलम,अश्मि यादव, मुस्कान लहरें एवं अरुणोदय विद्या मंदिर से डॉली राठौर का चयन हुआ हैं,सभी खिलाड़ी न्यू एसवीएस कबड्डी क्लब पर अभ्यास करते हैं।यह टिमरनी शहर के लिए बड़ी उपलब्धि हैं।इस उपलब्धि पर क्षेत्रिय विधायक संजय शाह क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज,शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी रामनिवास जाट और नगर के समाजसेवियों ने सभी कबड्डी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

WhatsApp Image 2023 06 07 at 10.43.58 PM

क्या कहते है कबड्डी कोच
सभी कबड्डी खिलाड़ी काफी लंबे समय से मेहनत करते आ रहे हैं।चुकी टिमरनी जैसे शहर में खेल मैदान भी उपलब्ध नहीं हैं।उसके बाद भी खिलाड़ी यहां तक पहुंच गए यह हमारे लिए गर्व की बात हैं।