Time & Route Changed : महू-पटना स्पेशल ट्रेन का समय और मार्ग बदला!

अब इसके मार्ग में बदलाव कर वाया देवास-उज्जैन-मक्सी चलाया जाएगा!

363

Time & Route Changed : महू-पटना स्पेशल ट्रेन का समय और मार्ग बदला!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा व मांग के मद्देनजर डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से पटना के लिए स्पेशल किराए के साथ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का पूर्व में देवास-मक्सी होकर परिचालित किया जाना था, पर इसके मार्ग में परिवर्तन कर वाया देवास-उज्जैन-मक्सी चलाया जाएगा। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया गया है।

ट्रेन नंबर 09343 डॉ अम्बेडकर नगर (महू) -पटना सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक (13 ट्रिप) संचालित होगी। शुक्रवार को डॉ अम्बेडकर नगर से सुबह 4.05 बजे रवाना होकर मंडल के इंदौर, देवास, उज्जैन व मक्सी होते हुए अगले दिन शनिवार को 3.50 बजे पटना पहुंचेगी

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09344 पटना-डॉ अम्बेडकर नगर (महू) स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक (13 ट्रिप) लगाएगी। प्रत्येक शनिवार को पटना से सुबह 7.20 बजे रवाना होकर अगले दिन मंडल के मक्सी, उज्जैन, देवास और इंदौर होकर रविवार को 7 बजे डॉ अम्बेडकर नगर (महू) पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हि‍रदारामनगर, विदिशा, बीना ,सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 15 स्लीपर व 4 सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।