आयुक्त दिव्यांगजन के पद को भरने अब 17 जनवरी तक बढ़ाया समय, PS को चार्ज
भोपाल. आयुक्त दिव्यांगजन संदीप रजक का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अब इस पद का प्रभार विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर को दिया गया है। वहीं नई नियुक्ति के लिए अब आवेदन करने का समय सरकार ने 17 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहले 27 दिसंबर को यह समय सीमा समाप्त हो गई थी।
आयुक्त दिव्यांगजन के पद पर नई नियुक्ति के लिए पहले सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 27 दिसंबर 2024 तक प्रदेश भर से आवेदन आमंत्रित किए थे। निर्धारित तिथि तक काफी कम लोगों ने इस बार इस पद के लिए आवेदन किया है। जिसके चलते विभाग ने आवेदन करने की तिथि 17 जनवरी तक बढ़ा दी है।
बताया गया है कि आयुक्त दिव्यांगजन का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन भेज दिए है उन्हें नये सिरे से पुन: आवेदन करने की जरुरत नहीं होगी।
इस बार इस पद के लिए सबसे खास बात यह है कि सरकार ने इस पद के लिए ऐसे आवेदकों से भी आवेदन बुलाए है जो अवैतनिक रुप से भी इस पद पर काम करने को तैयार हो। आयुक्त के पद के लिए वैतनिक और अवैतनिक रुप से काम करने का विकल्प देकर आवेदन किया जा सकेगा। एक जनवरी 2025 को जिन आवेदकों की उम्र बासठ वर्ष से अधिक नहीं है वे ही इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। केन्द्र अथवा राज्य सरकार के अधीन सेवारत व्यक्ति को पद पर नियुक्ति से पूर्व ऐसी सेवा से सेवानिवृत्ति की मांग करना होगा।
केन्द्र सरकार की अखिल भारतीय सेवा अथवा राज्य सरकार की सिविल सेवाओें से सेवानिवृत्त ऐसे अधिकारी जिन्हें दिव्यांगता के क्षेत्र में नीति निर्धारण और प्रशासनिक अनुभव हो, जो स्रातक हो और दिव्यांगजनों के पुर्नवास अथवा सशक्तिकरण या समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने का अठारह वर्ष का अनुभव रखते हो इनमें से कम से कम तीन वर्ष दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास या सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने का अनुभव अनिवार्य होगा। सामाजिक कार्य या विधि या प्रबंधन या मानव अधिकार या दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास या शिक्षा में मान्यता प्राप्त उपाधि या डिप्लोमा भी वांछनीय रखा गया है।